एक्ट्रेस बनने के लिए छोड़ा IIT, अब बॉलीवुड छोड़ गूगल में कर रही हैं काम

Mayuri kongo : 90 के दशक की बात है। बॉलीवुड एक्ट्रेस 12वीं बोर्ड के एग्जाम से पहले अपनी मम्मा से मिलने मुंबई आई थीं। उनकी मम्मा एक एक्ट्रेस थीं, ऐसे में जब वह मुंबई आईं तब उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्ज़ा से हुई। सईद अख्तर मिर्ज़ा ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया, लेकिन एक्ट्रेस ने ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि उस समय उनके 12वीं बोर्ड के एग्जाम थे। 12वीं बोर्ड के एग्जाम देने के बाद एक्ट्रेस ने IIT में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम दिया और वह पास हो गईं, लेकिन उनके अंदर का फिल्मी कीड़ा जाग गया और उन्होंने IIT कानपुर में एडमिशन लेने की बजाए, सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म का ऑफर ले लिया।

1995 में उनकी पहली फिल्म ‘नसीम’ रिलीज हुई। महेश भट्ट को ‘नसीम’ में एक्ट्रेस का परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया और उन्होंने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘पापा कहते हैं’ (1996) में लीड रोल दे दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ‘बेताबी’ (1997), ‘होगी प्यार की जीत’ (1999) और ‘बादल’ (2000) जैसी फिल्मों में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ‘डॉलर बहू’ (2001) और ‘करिश्मा – द मिरेकल्स ऑफ़ डेस्टिनी’ (2003) जैसे टीवी सीरियल्स भी किए। लेकिन फिर उनकी एनआरआई आदित्य ढिल्लों से साल 2003 में शादी हो गई।

शादी के बाद उन्होंने ग्लैमरस दुनिया से संन्यास ले लिया और अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं। इसके बाद उन्होंने बारूच कॉलेज के जिकलिन स्कूल ऑफ बिजनेस से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया। 2004 से 2012 के बीच अमेरिका में काम किया और फिर गूगल इंडिया में इंडिया इंडस्ट्री हेड बन गईं। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि मैं किस एक्ट्रेस की बात कर रही हूं। जी हां, इनका नाम मयूरी कांगो है।