नेल्सन मंडेला को याद कर मशीन की खरीददारी की

दुर्ग(चिन्तक)। गुरुवार दि. 18 जुलाई 2024 भगवान विष्णु की पूजा आराधना कर शांति और स्वतंत्रता में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जिन्होंने अपना पूरा जीवन अश्वेत नागरिकों को सम्मान दिलाने हेतु न्यौछावर कर दिया ऐसे महापुरुष नेल्सन मंडेला को समर्पित अन्तराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर राखी पाटन के कृषक चैतराम अपने सहयोगी देवानंद साहू के सम्मिलित प्रयास से भारतीय स्टेट बैंक वाणिज्य एवं एग्रीकल्चर ब्रांच दुर्ग के सहयोग से खेतीकार्य में उत्कृष्ट बहुफ सलीय सेल्फ प्रपोल्ड कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीन के . एस. 9300 प्रदूषण रहित यंत्र लेने में कामयाब हुए ।
प्रदूषण रहित यंत्र के.एस. 9300 ग्रहण कर स्वयं ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के कृषकों को गौरान्वित होने का एहसास करवाए । मशीन प्रदान करने हेतु एम. एम. मोटर्स के संचालक पवन महोबिया कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटेर सत्या चंद्राकार, शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता , प्रशिक्षु यश पारख मैकेनिक किशोर निषाद आगन्तुक नंदिता सावंत बरमेचा एलिवेटर्स के कर्मचारीगण एवं कमला मोटर्स संस्थान के प्रशिक्षक पदमेश बरमेचा इत्यादि मौजूद थे।

यंत्र ग्रहण करते हुए राखी पाटन के कृषक चैतराम टंडन , देवानंद साहू , युवराज साहू इत्यादि साथीगण उपस्थित थे। यू तो सर्वविदित है की के. एस. ग्रुप ऑफ कंपनी भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी कृषि जगत में क्रांति लाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है ।
के. एस.ग्रुप ऑफ कंपनी के उद्योगिकी में निर्मित कृषि यंत्रों एवं उपयंत्रों की खरीददारी हेतु छत्तीसगढ ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के कृषक ललायित रहते है क्योंकि बिक्री से ज्यादा बिक्री पश्चात सेवा के लक्ष्य पर 1955 से कार्यरत उद्योगिकी है अपने कुशल अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा समय दर समय खेतों में जाकर सेवा सलाह रख रखाव में सहयोग प्रदान कर कृषकों को आर्थिक समृद्धि प्रदान कर खुशहाल जीवन शैली एवं राष्ट्र की जी . डी .पी. बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित है।

रीसेंट पोस्ट्स