कमला मोटर्स में अंबिका रोटावेटर की डिलेवरी

दुर्ग(चिन्तक)। वर्षाऋतु कृषकों के खुशहाली का समय होता है उसमे सावन मास का करीब आना सोने में सुहागा होता है इसी समय देश के कृषक नई पैदावार के लिए भूमि को उपजाऊ बनाने हेतु हल का प्रयोग करते -करते केजविल एवं आधुनिक उपयंत्र रोटावेटर का इस्तेमाल करने लगे है ।
इसी कड़ी में प्रदेश ही नहीं अपितु अड़ोस पड़ोस राज्य के कृषक भी कृषि यंत्रों एवं उपयंत्रो की खरीददारी हेतु दुर्ग शहर के कृषि मशीनरियों के विक्रेता कमला मोटर्स में पहुंचकर अपनी पसंदीदा मशीनों की खरीददारी कर स्वयं को गौरांवित महसूस करते है।
बालंगीर ओडिसा के कृषक अनादि यादव ने अपने लघुभ्राता दुर्योधन को खेती कार्य में उत्कृष्ट उपयंत्र रोटावेटर जो की जैकब्रों ग्लोबल इंडस्ट्रीज सूरत द्वारा निर्मित अंबिका ब्रांड के नाम से पूरे देश में जानी जाती है कमला मोटर्स से दिला के अपना फर्ज अदा किया ।

उपयंत्र की डिलेवरी प्रदान करने हेतु कमला मोटर्स संस्थान के प्रशिक्षक पदमेश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्या चंद्राकर, प्रशिक्षु यश पारख , मैकेनिक किशोर निषाद, आंगतुक नंदिता सावंत एवं बरमेचा एलिवेटर्स के सुपर वाइजर अजय चौधरी इत्यादि साथीगण उपस्थित थे।मशीन ग्रहण करते हुए अनादि यादव , दुर्योधन यादव , पारस यादव , एवं पिंटू यादव उपस्थित थे। आज तेजी से बढ़ते हुए आधुनिकरण के युग में पैसों का सही मूल्यांकन कर वास्तविक कीमत में बहुगतिमान (मल्टी स्पीड) उपयंत्र प्रदान करने में अंबिका का नाम सर्वविदित है ।

रीसेंट पोस्ट्स