विंसी प्रीमियर टी10 क्रिकेट लीग में वेसरिक की हैट्रिक से ब्रेकर्स जीता

(सेंट विंसेंट ) । कोरोना महामारी के बाद सबसे पहले कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में क्रिकेट की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को विंसी प्रीमियर टी10 क्रिकेट लीग का पहला मैच खेला गया। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट मुकाबले रुके हुए थे। यहां हुए विंसी प्रीमियर लीग के पहले मैच में सॉल्ट पाउंड ब्रेकर्स ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। पहले मैच में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइंस डाइवर्स को तीन विकेट से हराया। डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 68 रन ही बना पायी। ब्रेकर्स की ओर से वेसरिक स्ट्रग ने अंतिम ओवर में लगातार तीन विकेट लेने के साथ ही हैटट्रिक बनायी। इस प्रकारब्रेकर्स की टीम ने 9.2 ओवर में 7 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीता। वहीं दूसरे मैच में ला सॉफ्रिएरे हाइकर्स के कप्तान डेसरन मलॉनी ने अपनी टीम को 4.2 ओवर पहले ही जीत दिला दी। इसके बाद दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला डार्क व्यू एक्सप्लोर ने भी 8 विकेट से जीत लिया। इस टी10 टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें वेस्टइंडीज के तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय भी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे।