भाई की हत्या कर रायपुर में छिपा था आरोपी, पांच माह बाद आया पुलिस की गिरफ्त में

जांजगीर चांपा। जिले में आपसी विवाद के बाद छोटे भाई की हत्या कर फरार हुआ आरोपी बड़ा भाई पांच माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया। आरोपी  ने अपने छोटे भाई को डंडें से बुरी तरह पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया। पांच माह बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर के उरला से गिरफ्तार किया है। मामला जांजगीर चांपा जिले का है।

मिली जानकारी के अनुसार संतोषी बाई बरेठ ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की 3 मार्च की रात करीबन 8 बजे उसका बड़ा बेटा सुरेश बरेठ काम करके घर आया। घर आने के बाद वह खाना खा रहा था। उसी समय छोटा बेटा संतोष बरेठ शराब के नशे में धुत होकर घर आया और सुरेश को खाना खाता देखा उसके थाली को लात मार दी। जिससे पूरा खाना बिखर गया। इसके बाद दोनों भाई भिड़ गए। मां संतोषी आसपास मदद के लिए गई लेकिन कोई मदद नहीं मिलने पर वापस आई तो देखा कि सुरेश के हाथो में डंडा था और व अपने छोटे भाई संतोष को बुरी तरह पीट रहा है। इससे उसके सिर और शरीर में चोट आई। इसी हालत में उसे बेड में सुलाकर रात को सुरेश बरेट दूसरे के घर सोने चला गया।

4 मार्च की सुबह जब सुरेश आया तो देखा कि मारपीट के डंडे से चोट लगने से संतोष बरेठ की मौत हो गई। यह देख वह घबरा गया और  वह फरार हो गया। इसी दिन शाम को उसकी मां जब घर पहुंची और देखा कि संतोष बरेट मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया।  पीएम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने की पुष्टि होने पर चांपा थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद से ही आरोपी सुरेश बरेट की पता तलाश की जा रही थी। घटना दिनांक से वह फरार चल रहा था। 5 माह बाद पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर उरला में सुरेश कुमार बरेठ छिपा हुआ है। पुलिस टीम रायपुर उरला पहुंची और सुरेश को पुलिस हिरासत में लेकर जांजगीर चांपा जिला पहुंची। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और एक जंगली लकड़ी का डंडा बरामद किया गया है। आरोपी सुरेश कुमार बरेठ (43)वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

रीसेंट पोस्ट्स