Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किए कई बड़े ऐलान, बजट पर सीएम योगी ने क्या कहा?

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया| अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आईं| जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने इस बजट का दिल खोलकर स्वागत किया वहीं विपक्ष ने इसमें तमाम खामियां गिनाईं|

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह एक “लोक कल्याणकारी बजट” है जो 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं तथा ‘अमृतकाल’ के सभी संकल्पों को पूरा करेगा|

सीएम योगी ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं तथा अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला है|”

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है| इसमें अंत्योदय की पवित्र भावना, विकास की अनंत संभावनाएं और नवप्रवर्तन का नया विजन है| इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा सहित समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का विजन और वंचितों को अभाव से मुक्ति दिलाने का रोडमैप है|

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा का स्वागत करते हैं, क्योंकि इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी| नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और दुनिया का विकास इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाले इस लोक कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार और माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी को हार्दिक बधाई|

रीसेंट पोस्ट्स