बेयर कॉर्पसाइंस को मार्च तिमाही में 31.5 करोड़ मुनाफा

नई ‎दिल्ली । कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनी बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 31.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 57.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय साल भर पहले के 252.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 458.7 करोड़ रुपए हो गया। व्यय भी एक साल पहले के 356.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 422.2 करोड़ रुपए हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2018-19 के 337.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 474.5 करोड़ रुपए हो गया। बायर क्रॉपसाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) डी. नारायण ने कहा कि 2019 में अच्छे मानसून ने रबी की बुवाई के लिए पर्याप्त जल भंडार सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्थिर कीमतों, अनुकूल जलवायु और मकई तथा बागवानी में मजबूत पोर्टफोलियो के दम पर चौथी तिमाही में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।

रीसेंट पोस्ट्स