योगी सरकार ने पेश किया 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें किसे क्‍या-क्‍या मिला?

लखनऊ| यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को योगी सरकार की तरफ से यूपी का अनुपूरक बजट पेश किया गया| सरकार की ओर से 12909 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया| इसमें 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ, पर्यटक स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है| साथ ही विभागवार धनराशि का आवंटन भी किया गया|

इससे पहले विधानसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान तंज के माहौल के बीच काफी हंसी ठिठोली भी देखने को मिली| सीएम योगी ने जहां अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपने चचा को ही गच्‍चा दे दिया तो शिवपाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि तीन साल आपके साथ रहे, आपने भी गच्‍चा दे दिया| अभी तो आपक डिप्‍टी सीएम भी आपको गच्‍चा देंगे| वहीं, सीएम योगी ने शिक्षा मित्रों को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि समय आने पर सरकार इस बारे में विचार जरूर करेगी, जिन्‍होंने बेहतर कार्य किया है उन्‍हें बेहतरीन मानदेय दिया जाए|