दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, आरोपी गिरफ़्तार

बिलासपुर| चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद है। यहीं वजह है कि दिन-दहाड़े भी बिना किसी भय के चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार की दोपहर सरकण्डा क्षेत्र के कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान में खरीदारी के बहाने से पहुंचे युवक ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दुकान खुलने के बाद युवक खरीदारी के लिए पहुंचा। उसने गोल्ड के लॉकेट, चेन सहित कई चीजें दिखाने के लिए कहा।

इस पर दुकान में बैठी महिला व उसके बेटे ने उसे ज्वेलरी दिखाई। काफी देर तक खरीददारी की बात कहता हुआ आरोपी ने ज्वेलरी की फोटो भी खींची और मौका पाते ही वह ज्वेलरी लेकर के भाग गया।

आरोपी को लोगों ने धर दबोचा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई दुकान संचालक ने इसकी शिकायत तुंरत ही सरकण्डा थाने में की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल ही मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। आरोपी जब गहने लेकर भाग रहा था तब व्यापारी ने शोर मचाया इस पर आसपास के लोगों ने आरोपी को धर दबोचा।

इसके बाद पुलिस को तुंरत इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से पूछताछ की गई। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवक ने जुर्म कबूल लिया।

पकड़े गए आरोपी का नाम अतुल दास है वह कोरबा का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि जुए में हारे हुए पैसे का कर्ज चुकाने के लिए इस लूट की योजना बनाई थी।