राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा कर राहुल गांधी ने सही किया : कवासी लखमा
रायपुर| अपने विवादित बयानों के लिए जाने वाले बस्तर के कद्दावर नेता और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कवासी लखमा का कहना है कि राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा कर राहुल गांधी ने सही किया है। कांग्रेस कभी भी भाजपा के पाप में भागीदार नहीं बनेगी।
पूर्व मंत्री लखमा ने कहा कि आज संसद से लेकर राम मंदिर सभी जगह पानी टपक रहा है। मतलब इनके निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा को टार्गेट करते हुए लखमा ने कहा की कांग्रेस ने 50 साल में जो पुल पुलिए बनाए थे, आज उन्ही पुल पुलियों पर सरकार चल रही है।
वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि कवासी लखमा की बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है, लेकिन उनका इस तरह के बयान निंदनीय है। कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों की हिंदू धर्म में आस्था नहीं है।
वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से बस्तर में भ्रष्टाचार बढ़ गया है । लखमा का आरोप है की भाजपा के नेता जो पीडीएस दुकान का संचालन कर रहे हैं। बड़े पैमाने में चांवल, चना की चोरी कर रहे हैं। साथ ही तेंदुपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका देने में भी गड़बड़ी हो रही है ।
इसके साथ ही कवासी लखमा ने बस्तर के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मारने और धमकाने का आरोप लगाया है । लखमा ने इन सभी बातों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से संज्ञान लेने की बात कही है । इस मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हावी था। कांग्रेस नेता खुद भ्रष्टाचार में लिप्त थे। इसलिए उन्हे अभी भी हर तरफ भ्रष्टाचार नजर आ रहा है ।