नक्सलियों ने ग्रामीण पर किया जनलेवा हमला, बेटी ने बचाई पिता की जान,… जानिए पूरा मामला

बस्तर| बस्तर में नक्सलियों ने फिर से एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया है। लेकिन गनीमत रही कि पीड़त की बेटी ने साहस दिखाते हुए अपने पिता की जान बचा ली। घायल ग्रामीण का इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के झारागांव में बीती रात नक्सलियों ने एक बार फिर से एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला किया है। ग्रामीण सोमधर को मौत के घाट उतारने की नीयत से नक्सलियों ने हमला किया है। जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कालेज में लाया गया है।

नक्सलियों ने पीड़ित के गले में कुल्हाड़ी से प्रहार किया था। जिसके कारण ग्रामीण के गले में गहरा घाव बन गया है। बताया जा रहा है कि 4 बाइक में 8 लोग पहुंचे थे और वारदात को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने अपने मुंह पर मास्क पहनकर रखा हुआ था जिससे कि नक्सलियों को वे लोग पहचान न सके। जाहिर है कि इस बार नक्सलियों ने पहचान छिपाने की कोशिश भी की है।

लेकिन इस घटना में एक जो सबसे बड़ी बात थी। वह यह है कि घायल ग्रामीण की बेटी ने साहस का ऐसा परिचय दिया जिससे सभी कोई हैरान हैं। कहा जा रहा कि बेटी ने एक बार चकमा देकर नक्सलियों को लौटा दिया था, लेकिन जब वे ताला लगाकर बाहर जाने की फिराक में थे तभी फिर से नक्सली पहुंच गए और वारदात को अंजाम दिया।

साहसी बेटी सुशीला कोर्राम ने नक्सलियों का विरोध किया और नक्सलियों के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दी। इतना ही नहीं उसने फुर्ती दिखाते हुए जमीन पर घायल पड़े पिता को घर के भीतर खींच लिया। जिसकी वजह से पिता की जान बच गई। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।