रेल यात्रियों को नई सुविधा… टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड सिस्टम सितंबर से होगा शुरू, ऐसे होगा पेमेंट

रायपुर| रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के तीन जोनों में रेलवे नई सुविधा शुरू करने जा रही है। इससे रेल यात्रियों के साथ समय बचेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनसुार यात्रियों की सुविधा के लिए अब अनारक्षित और आरक्षित काउंटरों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था शुरू होगी। इस सिस्टम से स्टेशन में यात्री क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। यह व्यस्था अगले महीन सितंबर से शुरू हो जाएगी।

दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए तीनों जोनों में 500 क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराए हैं। रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत पहले चरण में 95 टिकट काउंटरों में इसे लगाया जाएगा। अगले महीने से क्यूआर कोड काम करने लगेगा। टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल एप जैसी सभी सुविधाएं शुरू होने से यात्रियों को खुल्ले पैसे की दिक्कतों से भी राहत मिलेगी।

रेल टिकट लेने से पहले काउंटर पर यात्री को बताना होगा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है। इसके बाद काउंटर पर बैठा बाबू सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन डालेगा। डिवाइस पर टिकट की राशि और क्यूआर कोड आएगा। उसे स्कैन करके पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद टिकट प्रिंट होगा।

लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब दो की जगह चार जनरल कोच लगाए जाएंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में गुरुवार से स्थाई तौर पर 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तरह कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 10 अगस्त से 2 अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाएंगे। इन कोचों के जुड़ जाने से चार कोच में करीब 320 लोगों की यात्रा सुगम हो जाएगी। इससे जनरल कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव भी कम होगा।