46 ट्रेनें फिर कैंसिल, इससे MP-UP समेत इन राज्यों में जाना होगा मुश्किल…
रायपुर| रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे 46 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे के दमोह स्टेशन, बिलासपुर मंडल के उमरिया स्टेशन और जबलपुर मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने का काम होगा। इस वजह से रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 46 ट्रेनों को 24 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द कर दिया है। जबकि चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
बात दें कि राजनांदगांव और कमलना रेलवे स्टेशन के बीच भी तीसरी लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। इस कारण 4 से 19 अगस्त तक करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 11 जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। ट्रेनों के अचानक रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4 एवं 11 सितम्बर
- बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 5 सितम्बर,
- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 05 सितम्बर,
- जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 27 अगस्त से 05 सितम्बर,
- अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 06 सितम्बर,
- नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 27 अगस्त से 5 सितम्बर,
- शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 5 सितम्बर,
- लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 29 अगस्त, 2 एवं 5 सितम्बर,
- रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 30 अगस्त, 3 एवं 6 सितम्बर,
- दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त, 1 एवं 3 सितम्बर,
- कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 28 अगस्त, 2 एवं 4 सितम्बर
- सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4 सितम्बर,
- जबलपुर – सांतरागाछी एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 सितम्बर,
- दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर,
- नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर,
- सांतरागाछी रानी कमलापति (हबीबगंज)- एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 एवं 12 सितम्बर,
- शालीमार- भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर,
- भुज-शालीमार एक्सप्रेस 3 एवं 10 सितम्बर,
- बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितम्बर,
- भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितम्बर,
- दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 एवं 9 सितम्बर,
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3 एवं 10 सितम्बर,
- दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 एवं 8 सितम्बर,
- अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 02 एवं 9 सितम्बर,
- दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4 एवं 11 सितम्बर,
- शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस 30 अगस्त, 6 एवं 13 सितम्बर
- दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 27, 30 अगस्त, 3, 6, 10 एवं 13 सितम्बर,
- निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 28, 31 अगस्त, 4, 7, 11 और 14 सितम्बर,
- विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 अगस्त,
- भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 31 अगस्त,
- उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 एवं 31 अगस्त,
- शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त और 1 सितम्बर,
- लालगढ़-पूरी एक्सप्रेस 8 सितम्बर, पूरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 9 सितम्बर,
- निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 22 अगस्त एवं 3 सितम्बर,
- अम्बिकापुर -निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 29 अगस्त और 5 सितम्बर को रद्द रहेगी ।