केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, नहीं मिली जमानत- सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

दिल्ली| जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 2 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने अर्जी दी हुई है। वहीं दूसरी याचिका अंतरिम जमानत को लेकर थी, जो ठुकरा दी गई। आम आदमी पार्टी संयोजक की दोनों याचिकाओं पर जस्टिस सूर्यकांत और उज्ज्वल भुइयां की पीठ सुनवाई करेगी। कोर्ट ने अंतरिम जमानत की मांग ठुकराते हुए 23 अगस्त को नियमित जमानत पर सुनवाई करने का फरमान सुनाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति मामले में आज बुधवार (14 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद सीबीआई को नोटिस जारी की गई है| उन्होंने CBI की गिरफ्तारी को चुनौती दी है| इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस भेजा है|