यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर जोन की 4 ट्रेनें कैंसिल, पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर| दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में एक बार फिर से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रक्षा बंधन के बाद जोन की 4 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन सेक्शनों में मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन कैंसिल की गई है। 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चार ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।
बता दें, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के धुतरा-राउरकेला डाउन लाइन सेक्शन में हर शनिवार, राजखरसावां जंक्शन-डांगोवापोसी में व हर रविवार और चक्रधरपुर-राउरकेला अप लाइन सेक्शन में हर बुधवार को कुछ जरूरी कार्य कराया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली या गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेल प्रशासन लगातार अधोसंरचना के कार्य कर रहा है। ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना करना ना पड़े। यहीं वजह है कि चक्रधरपुर मंडल में लगाातर अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेन रद्द की गई है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 18109 व गाड़ी संख्या 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली टाटानगर एक्सप्रेस 24 से 31 अगस्त तक रद्द रहेगी। इसी तरह से 17, 24 और 31 अगस्त और 7, 14, 21 व 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 18113 व गाड़ी संख्या 18114 टाटा नगर बिलासपुर, बिलासपुर-टाटानगर कैंसिल रहेगी।