छत्तीसगढ़ में स्टील कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, बंद कार में मिली लाश, हिरासत में संदेही

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्टील कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को कार से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वहीं  बुधवार की सुबह बंद कार में युवक की लाश मिली है। पुलिस ने कार का कांच तोड़कर शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने इस हत्या के मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला यहां के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबिका स्टील के संचालग महेश केडिया का पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मारकार हत्या कर दी गई है। अक्षत अग्रवाल की लाश बुधवार की सुबह चठिरमा के जंगल में उसी की कार के अंदर में पड़ी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का कांच तोड़कर डोर अनलॉक किया। । युवक के पेट एवं सीने से खून निकला हुआ है एवं गाड़ी के शीशों में भी खून के छींटे लगे हैं। उसे रिवाल्वर सटाकर 3 गोली मारी गई है। इसमें दो गोली सीने में एवं एक गोली पेट में लगी है। पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मंगलवार की शाम को निकला था अक्षत
परिजनों ने पूछताछ में बताया कि अक्षत मंगलवार की शाम से कार लेकर निकला था, जिसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, जब अक्षत नहीं मिला तो इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। परिजनों ने पुलिस को बताया अक्षत पूर्व में काम करने वाले संजीव मंडल के साथ निकला था। पुलिस ने संदेही संजीव मंडल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात मानी है। हत्या के बाद आरोपी संजीव मंडल ने मृतक अक्षत केडिया के सोने की चेन, नगदी रकम भी ली। माना जा रहा है कि हत्या की यह वारदात लूटपाट के इरादे की गई है। गांधी नगर पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा करेगी।

रीसेंट पोस्ट्स