खतरनाक सड़क हादसा: भिलाई में स्कूटी सवार युवक की मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद आया कार के नीचे, CCTV में कैद हुई घटना

भिलाई। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाकर आ रहे स्कूटी सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। कृष्णा टाकीज रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद स्कूटी पर पीछे बैठा युवक उछलकर दूसरी ओर गिरा और ठीक उसी समय सामने से आ रही नेक्सॉन कार ने उसे कुचल दिया। युवक की मौत हो गई और स्कूटी सवार अन्य दो घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद नेवई पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं घायलों का इलाज जारी है। वहीं इस हादसे का एक सीसी फुटेज भी सामने आया है।

सीसी टीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार तीनों युवक अपना संतुलन खो बैठते हैं। इस दौरान डिवाइडर के गैप वाले हिस्से में स्कूटी टकराती है। इस दौरान स्कूटी की रफ्तार भी काफी ज्यादा थी जिसके कारण पीछे बैठा युवक हवा में उछलता हुआ डिवाइडर से दूसरी ओर सड़क पर गिर जाता है। ठीक उसी समय सामने से आ रही कार युवक को कुचलते हुए निकल जाती है। सीसी टीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक के ऊपर से कार गुजर जाती है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रुआबांधा बस्ती वार्ड 63 आजाद चौक निवासी प्रशांत कुमार महला के रूप में हुई है।

नेवई पुलिस ने बताया कि प्रशांत कुमार महला रक्षाबंधन पर अपने दोस्त दीनू और एक अन्य युवक के साथ सोमवार शाम हनोदा  गए थे। रात ज्यादा होने के कारण तीनों वहीं रुक गए और दूसरे दिन मंगलवार को अपने घर के लिए निकले। सुबह 6 बजे तीनों चंद्राकर टेडर्स के पास पहुंचे और अचानक अनबैलेंस होकर स्कूटी डिवाइडर के गैप से टकरा गई। प्रशांत स्कूटी में पीछे बैठा हुआ था और स्कूटी के टकराने से वह हवा में उछल गया। इसके बाद सड़क के दूसरी ओर कार की चपेट में आने से प्रशांत की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों और शव को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा। वहां दो का इलाज जारी है। पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।