अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, मिल सकती है बड़ी राहत

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले इस मामले में 14 अगस्त को सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने से इंकार कर दिया था और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया था। कहा जा रहा है कि आज केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है।

दरअसल, पिछली सुनवाई के बाद केजरीवाल के वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने अपना बयान दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम इस मामले में कोई अंतरिम जमानत नहीं दे रहे हैं। हम सीबीआई को नोटिस जारी करेंगे और इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी। केजरीवाल को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून 2024 को अरेस्ट किया था। अभी आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और जेल से बाहर आने के लिए कई बार जमानत याचिका दाखिल कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है।

मनीष सिसोदिया की तरह जेल से बाहर आएंगे दिल्ली के सीएम 

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। ऐसे में आप नेताओं का कहना है कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार की तानाशाही ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सच एक दिन सबके सामने आएगा और मनीष सिसोदिया की तरह अरविंद केजरीवाल भी जेल से छूट जाएंगे। वहीं मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आकर नारा दिया था कि जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल भी जेल से छूटेंगे। उन्हें बाबा साहेब के संविधान और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।