शेयर मार्केट से अनिल अंबानी 5 साल के लिए बैन, 25 करोड़ का जुर्माना, शेयरों में 14% तक की गिरावट
नई दिल्ली। मार्केट कंट्रोलर सेबी ने शुक्रवार को कंपनी से फंड डायवर्जन के आरोप में उद्योगपति अनिल अंबानी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, SEBI ने अनिल अंबानी और रिलायंस होम फायनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य संस्थानों को 5 साल के लिए शेयर मार्केट से बैन कर दिया है। साथ ही इन संस्थानों पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्हें 5 साल की अवधि के लिए किसी भी लिस्टेड कंपनी या बाजार नियामक के साथ रजिस्टर्ड किसी भी मध्यस्थ में डायरेक्टर या प्रमुख प्रबंधकीय पसनेल (KMP) के रूप में सिक्योरिटी मार्केट से जुड़ने पर रोक लगा दी है। वहीं रिलायंस होम फाइनेंस को सिक्योरिटी मार्केट से छह महीने के लिए बैन कर दिया। उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इन 24 संस्थानों के लिए खिलाफ एक्शन
प्रतिबंधित 24 संस्थाओं में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रमुख अधिकारी अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर शाह शामिल हैं। नियामक ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये, बापना पर 27 करोड़ रुपये, सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज, रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट एलटी, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड, रिलायंस बिजनेस ब्रॉडकास्ट न्यूज होल्डिंग्स लिमिटेड और रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रत्येक पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।