बलौदाबाजार हिंसा : पुलिस ने भिलाई में मारा छापा, 5 युवक गिरफ्तार, देवेंद्र यादव के समर्थक हैं पांचों
भिलाई। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी हैं। शनिवार को पुलिस ने भिलाई में कई घरों में छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की टीम 12 गाड़ियों में पहुंची थी। जिनमें से पुलिस खुर्सीपार इलाके के 5 लोगों को साथ ले गई है। बताया जाता है कि, ये पांचों आरोपी हिंसा में शामिल थे। बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर पुलिस ने भिलाई में रेड मारी और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक हैं और घटना वाले दिन बलौदाबाजार गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात को पुलिस की टीम भिलाई पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने दुर्ग एसपी से फोर्स मांगी और जिसके बाद ASP सुखनंदन राठौर ने छावनी और खुर्सीपार पुलिस को मौके पर भेजा। कार्रवाई के दौरान वे खुद मौजूद थे। खुर्सीपार थाना क्षेत्र से लोकल पुलिस बल लेने के बाद बलौदाबाजार पुलिस सीधे खुर्सीपार के मिलावटपारा क्षेत्र में पहुंची। यहां पुलिस ने योगेश नौरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खूंटे, अविनाथ खूंटे और लक्ष्मण सोनवानी को उनके घर से छापेमारी गिरफ्तार किया। जहां स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की बहस भी हुई। लेकिन इतनी बड़ी संख्या पुलिस थी कि, कोई कुछ नहीं कर सका।
आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल
इस मामले को लेकर एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी बलौदाबाजार हिंसा में शामिल थे। बलौदाबाजार पुलिस के पास इसके पूरे साक्ष्य हैं। हमनें उन्हें यहां से गिरफ्तार किया है और आज कोर्ट में पेश किया है। जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
देवेंद्र यादव के समर्थक पांचों आरोपी
सूत्रों की मानें तो जिन पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है, वे विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक हैं। जिस दिन बलौदाबाजार में हिंसक घटना हुई। वो लोग भिलाई से बड़ी संख्या में लड़कों को लेकर कई गाड़ियों में बलौदाबाजार पहुंचे थे। उन्होंने खुद भीड़ में शामिल होकर हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब इन लड़कों से अब ये पता लगाने में जुटी हुई है कि, ये विधायक के कहने पर वहां गए थे। हिंसा में शामिल हुए या फिर सतनामी समाज के आह्वान में वहां पहुंचे थे।