उत्कृष्टता के पैमाने पर खरा उतरा SR हॉस्पिटल, अब मिली NABH की मान्यता…
बता दें दुर्ग भिलाई के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था के लिए एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का नाम लिया जाता है। यह अस्पताल दुर्ग जिले का सबसे बड़ा 180 बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी एवं सर्वसुविधा युक्त अस्पताल है। अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना एवं ESIC योजना व भारतीय रेल्वे एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारीओं व विभिन्न हेल्थ इन्श्योरेन्स कम्पनी के हितग्राही मरीजों को कैशलेस ईलाज मुहैय्या कराया जा रहा है। अस्पताल मे ICU एवं NICU व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
अस्पताल की उत्कृष्ट सेवा के लिए मिली मान्यता
नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फ़ॉर हॉस्पिटल्स ऐंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) द्वारा एनेस्थीसिया कार्डीओलाजी जनरल मेडीसीन जनरल सर्जरी, आर्थो पिडियाट्रीक आप्स एण्ड गायनीक आण्थलमिक, बर्न एण्ड प्लास्टीक न्युरो सर्जरी, न्युरोलॉजी डेन्टल युरोलॉजी व अन्य विभागों के लिए NABH की मान्यता प्रदान की गई है। एसआर हॉस्पिटल (SR HOSPITAL) के मेडीकल सुप्रिटेन्डेन्ट डॉ एसपी केसरवानी ने बताया कि अस्पताल प्रबन्धन द्वारा NABH के सभी नियमों व निर्देशों का पालन किया जाता है जिससे हमारे अस्पताल को NABH की मान्यता प्राप्त हुई है। एसआर हॉस्पिटल (SR HOSPITAL) के चेयरमेन संजय तिवारी ने इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों के साथ एस आर परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है।
जानिए क्या है NABH की मान्यता
NABH यानी नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फ़ॉर हॉस्पिटल्स ऐंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (National Accreditation Board for Hospitals and Healthcare Providers) है। यह भारत का एक स्वायत्त संगठन है। इसका मकसद स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के लिए उत्कृष्टता के मानक तय करना और उन्हें बनाए रखना है। यह भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) का एक घटक बोर्ड है और इसकी स्थापना स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए प्रत्यायन कार्यक्रम बनाने और चलाने के लिए की गई थी। यह देश भर के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता देता है। दुर्ग जिले के एसआर हॉस्पिटल को एनएबीएच की मान्यता मिलना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।