सेल्फी के चक्कर में मासूम ने गवाई जान: 10 साल की बच्ची पूल के पास ले रही थी सेल्फी, बैलेंस बिगड़ा और नदी में गिरी
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में कारिडोंगरी पुलिया से गिरकर मनियारी नदी में लापता हुई 10 वर्षीय बच्ची दिशा दिवाकर का शव कंसारा एनीकट के पास बरामद किया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने बड़े प्रयासों के बाद शव को कि तलाश कर पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।
10 साल की दिशा दिवाकर कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव की रहने वाली है। बच्ची अपने पिता के साथ लोरमी के खुड़िया स्थित राजीव गांधी जलाशय घूमने के लिए आई थी। जहां से घूमकर लौटते वक्त बच्ची अपने पिता के साथ कारीडोंगरी पुल के पास पहुंचकर सेल्फी लेने लगी। चूंकि पुल के ऊपर पानी का बहाव काफी तेज था। इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त बच्ची का बैलेंस बिगड़ा और वह नदी में गिर गई। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों को आवाज देने पर ग्रामीणों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नही चला। जिसके बाद घटना की सूचना खुड़िया चौकी पुलिस को दी गई। जिसके बाद देर शाम तक प्रशासन की टीम हरकत में आई।
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची की तलाश शुरू की। पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने की वजह से रात में बच्ची को नहीं खोजा जा सका। जिसके बाद सुबह रेस्क्यू टीम ने बच्ची की तलाश शुरू की। बच्ची का शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर कंसरी गांव में स्थित रपटा के पास मिला। पुलिस ने शिनाख्त और पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।