नहीं पकड़ में आ रहे तो गोली मार दो, आदमखोर भेड़ियों के लिए योगी सरकार का आखिरी विकल्प
लखनऊ| उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे| वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भेड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हो सकी है| इस बीच सोमवार रात एक बार फिर भेड़ियों ने एक 6 साल की बच्ची पर हमला किया, लेकिन उसे लेकर भाग नहीं पाए| जिसके बाद सूबे की सरकार की तरफ से कहा गया है कि पहले पकड़ने की कोशिश की जाए| अगर पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो आखिरी विकल्प के तौर पर उन्हें गोली मार दी जाए|
सूत्रों के मुताबिक बहराइच में भेड़ियों के आतंक और उन्हें पकड़ने में नाकाम होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जताई| इस बैठक में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द भेड़ियों को पकड़ा जाए| अगर वे पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो समय की जरूरत को देखते हुए उन्हें गोली मार दी जाए| गौरतलब है कि बहराइच के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक है| अब तक आदमखोर भेड़ियों ने 9 बच्चे समेत 10 लोगों का शिकार किया है, जबकि हमले में 50 से अधिक लोग घायल हैं| वन विभाग ने चार भेड़ियों को तो पकड़ लिया है, लेकिन दो अभी भी खुलेआम शिकार कर रहे हैं|
लखनऊ के कई अफसर बहराइच में कर रहे कैंप
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद खुद वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना लखीमपुर खीरी और बहराइच के दौरे पर हैं| लखनऊ के कई अधिकारी भी बहराइच में कैंप कर रहे हैं| इसके अलावा कई जिलों के डीएफओ और वन कर्मियों को भी लगाया गया है| बावजूद इसके अभी तक भेड़िए पकड़े नहीं जा सके हैं| वन विभाग की कई टीमें महसी इलाके में गस्त कर रही हैं| उधर ग्रामीण दहशत में हैं और रात भर पहरा दे रहे हैं|