मंत्रालय में पहचान होने का दिखावा कर नौकरी दिलाने का झाँसा दे कर लूटे 5 लाख
बलौदा बाज़ार| बलौदा बाज़ार-भाटापारा ज़िले के कसडोल थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जाता है। जिसमे ग्राम टुण्डरा निवासी पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि उनसे पैसा ले कर नौकरी देने के नाम में ठगी हुई है। अलग-अलग किश्त में ढाई लाख जैसी मोटी रकम देने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिली। दीपक ने पुलिस को नौकरी का झाँसा दे कर मोटी रक़म लेने वाले का नाम बाबूलाल बताया।
दरअसल, आरोपी बाबूलाल जो भिलाई का निवासी है, वह अपने आप की मंत्रालय के बड़े लोगो से जान पहचान होने की बात कह कर बेरोज़गार युवकों को नौकरी का भरोसा दे कर उनसे मोटी रक़म लेता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने प्रार्थी दीपक कुमार के द्वारा दर्ज रिपोर्ट के बाद बाबूलाल को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। किश्तों में 2,50,000 जैसी मोटी रक़म देने के बाद जब प्रार्थी दीपक कुमार ने कहा की अगर सरकारी नौकरी नहीं लगा पा रहे हो तो पैसा वापस करो, किंतु आरोपी बाबूलाल ने पैसा वापस ना देकर केवल आश्वाशन देते हुए बहाने बना कर बार-बार दीपक कुमार को घुमाया गया|
आरोपी बाबूलाल ने बताया कि इससे पहले वो ग्राम टुण्डरा के ही निवासी भूपेन्द्र से रक़म एक लाख और ग्राम डोंगरिडीह के निवासी रोहित से 1,50,000 भी इसी नौकरी देने के बहाने से ले चुका है। इस प्रकार कुल 5 लाख रुपए की रक़म की ठगी करने की बात स्वीकारी है साथ ही दुर्ग ज़िले के भी अन्य बेरोजगारो को सरकारी नौकरी दिलाने का झाँसा दे कर ठगने की बात भी बाबूलाल ने क़ुबूल की है। आरोपी बाबूलाल रेलवे कॉलोनी चरौदा थाना भिलाई सेक्टर 3 ज़िला दुर्ग का निवासी है।