रायपुर एयरपोर्ट पर कल से मिलेगी ‘डिजी यात्रा’ की सुविधा, हवाई यात्रियों का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास…
रायपुर। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए डिजी यात्रा की शुरुआत की है. इस पहल के अंतर्गत, फेस बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर यात्रियों की पहचान, यात्रा और अन्य जानकारी का सत्यापन किया जाएगा, जिससे हवाई यात्रा को पेपरलेस और अधिक सुविधाजनक बनाई जा सकेगी. रायपुर एयरपोर्ट समेत भारतीय विमान प्राधिकरण के 9 हवाई अड्डों पर शुक्रवार 6 सितंबर को में डीजी यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा.
बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राममोहन नायडू विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा का शुभारंभ करेंगे. वहीं जबकि अन्य 8 हवाई अड्डों (भुवनेश्वर , कोयंबटूर, डेबोलीम , इंदौर , बागडोगरा , रांची , पटना , रायपुर) पर इसका शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में डिजी यात्रा सुविधा का ट्रायल 25.06.2024 से प्रारंभ हुआ था और वर्तमान में लगभग 10-13 प्रतिशत यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
डिजी यात्रा के माध्यम से हवाई यात्रा करने की प्रक्रिया के दो मुख्य भागों में बंटी है:
- ऐप के माध्यम से एक बार नामांकन.
- अपनी यात्रा से पहले क्रेडेंशियल साझा करना.
नीचे दिए गए क्यूआर कोड स्कैन कर आप डिजी यात्रा में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं: