सड़क हादसा : बागेश्वर धाम से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत

विदिशा (एजेंसी)। विदिशा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। वैष्णो देवी के बाद बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पीछे से ट्रक में घुस गई। एक्सीडेंट में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 6 लोग गंभीर घायल हैं।

सभी को लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही है।पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालु पिछले 12 दिनों में अलग-अलग धार्मिक स्थलों से दर्शन करके लौट रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि ईको स्पोट्र्स कार ट्रक के पीछे घुसी थी। हादसे में किशन लाल (60), विनोद कुमार माली (25, ड्राइवर), वरदीबाई पत्नी शंकरलाल लोधा (70) और राजुबाई भील पत्नी भगवान सिंह (48) की मौत हुई है।

सभी झालावाड़ के रहने वाले हैं। दिनेश कुमार लोधा, दरयाब बाई, पानी बाई, कमलाबाई, गन्नीराम और अनिता बाई घायल हैं। गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। सीएम ने आगे लिखा है कि मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।