मोगरा जलाशय से छोड़ा गया डेढ़ लाख क्यूसेक पानी, दोपहर  तक शिवनाथ में 10 फीट ऊपर बह रहा है पानी

5999991 copy

दुर्ग(चिन्तक)। पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। रात्रि 2 बजे मोंगरा जलाशय से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक शिवनाथ नदी में 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है अगले कुछ घंटों के अंतराल में इसमें बढ़ोत्तरी की स्थिति निर्मित हो सकती है।
सिचाई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एन.डी.शुक्ला ने बताया कि जलस्तर के बढऩे से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है इसके लिए शिवनाथ नदी के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि बीते दो दिन से हुई जोरदार बारिश के कारण मोंगरा जलाशय लबालब हो गया था जिसके कारण पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। यह पानी धीरे धीरे पहुंच रहा है इसलिए जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दोपहर तक शिवनाथ के उपर 10 फीट पानी बह रहा है।

अगले कुछ घंटों में यह 15 से 20 फीट हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश व कार्यपालन अभियंता के निर्देश पर सिचाई विभाग का अमला एलर्ट मोड पर हैं। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि नदी के आसपास के क्षेत्र में लोगों को जाने से मना करने के लिए भी कहा गया है ताकि जानमाल पर खतरे की स्थिति न बने।
यहां गौरतलब है कि लगातार बारिश के कारण एक तरफ जहां नदी नालों का जलस्तर बढ़ा है वहीं शहर के भीतर भी जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शहर के कई इलाके व गलियां जलमग्न हो गयी है निगम का अमला सक्रिय हो गया है।

रीसेंट पोस्ट्स