घर से भाग आमिर खान के सौतेले भाई से की थी शादी, 4 दिन बाद ही होने लगा पछतावा, सगी बेटी ने भी फेर लिया मुंह

न्यूज रूम| ईवा ग्रोवर टीवी का जाना-पहचाना नाम हैं| उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘टशन-ए-इश्क’ जैसे कई सीरियल्स में वैम्प का किरदार निभा खूब पॉपुलैरिटी हासिल की| इन दिनों एक्ट्रेस अपने इंटरव्यू के चलते खबरों में बनी हुई हैं| इस बातचीत के दौरान ईवा ग्रोवर ने फैंस को अपनी निजी जिंदगी से वाकिफ कराया| उन्होंने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर संग अपनी दर्द भरी शादी के बारे में भी बात की|

ईवा ग्रोवर ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की| एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर से भागकर शादी की थी| उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह ये शादी करें, लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लिया और घर से भागकर शादी कर ली|

‘टशन-ए-इश्क’ फेम एक्ट्रेस को हैदर से मिले सिर्फ 18 दिन ही हुए थे कि उन्होंने अपनी मां के खिलाफ जाकर शादी कर ली| भागकर शादी करने के बाद उनकी नई जिंदगी की शुरुआत में ही उन्हें पता चल गया था कि उन्होंने जल्दबाजी में गलत फैसला ले लिया है|

परिणय सूत्र में बंधने के चौथे दिन ही उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होने लगा था, लेकिन ईवा ने अपनी शादी बचाने की हर मुमकिन कोशिश की| एक्ट्रेस अपने इंटरव्यू में कहती हैं कि हैदर संग उनका रिश्ता ठीक हो सके इसी वजह से उन्होंने मां बनने का फैसला किया था|

मुश्किलों से भरी शादी के 2 साल बाद ही ईवा ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन उससे भी उनके रिश्ते में कोई सुधार नहीं आया और आखिरकार 5 साल तक झलने के बाद उन्होंने पति से अलग होने का फैसला किया|

तलाक के दौरान एक्ट्रेस की बेटी महज 3 साल की थी और उसकी कस्टडी पाने के लिए उन्होंने काफी जद्दोजहद की पर वो हार गईं| उनकी बेटी की कस्टडी पिता हैदर को मिली और 10 साल तक वह अपनी लाडली का चेहरा देखने के लिए भी तरसती रहीं|

ईवा के मुताबिक जब उन्होंने बेटी से मिलने की कोशिश कि तो सगी बेटी ने भी मुंह फेर लिया और उनके साथ आने से मना कर दिया| ईवा की बेटी पिता हैदर की बहन के साथ रहती थी| एक्ट्रेस के मुताबिक जब वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, उस दौरान सलमान खान ने उनकी काफी मदद की थी|
ईवा ने सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में सपोर्टिंग रोल अदा किया था| वह असिन की मामी के रोल में नजर आई थीं| सलमान ने उन्हें फिल्मों में काम दिलाने में भी मदद ऑफर की थी, लेकिन उन दिनों ईवा अपनी निजी जिंदगी में इतनी परेशान थीं कि वह करियर पर ध्यान ही नहीं दे सकीं|