ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए डॉक्टर, ठगों ने लगाया 7 लाख का चूना, केरल से पकड़ाया आरोपी

मुंगेली। डॉक्टर से ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| डॉक्टर ने एफडी तोड़कर आरोपी ठग को पैसे दिए थे। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गभीरता से लिया था और ठगी के मामले में 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी।

जानकारी के मुताबिक पूर्व बीएमओ डॉक्टर दीपक लॉज को ठगों ने अपने जाल में फंसाया, फिर डॉक्टर का एफडी तोड़वाकर मांगी गई राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया| ऑनलाइन फ्रॉड के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने जांच के आदेश दिए| जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई थी| इस बीच मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है|

डॉक्टर ने जिस अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट में 7 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर किया था, पुलिस ने उसे केरल से पकड़ा है| पकड़े गए आरोपी का नाम फवाज चेरुकपल्ली 24 वर्ष है जो कि थाना पण्डिकाट जिला मालापुरम (केरल) का निवासी है| साइबर क्राइम के इस मामले में एसएसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने बताया कि पुलिस को फिलहाल डॉक्टर ने जिस अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया था उसे केरल से पकड़ लिया गया है लेकिन सरगना समेत पूरी साइबर ठग टीम की तलाश में पुलिस जुटी है|

रीसेंट पोस्ट्स