नगरनार स्टील प्लांट का नहीं होगा निजीकरण, शाह के बाद NDA के इस मंत्री ने किया दावा
जगदलपुर| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय इस्पात मंत्री ने बड़ा दावा किया है कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा। दरअसल, आज यानी 16 सितंबर को कुमारस्वामी ने जगदलपुर पहुंचे। इस दौरान मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वह नगरनार स्टील जा रहे है। कामकाज की समीक्षा करेंगे। जिन विषयों पर आज ही निर्णय लिया जा सकता है, लेंगे। अन्य विषय जिन पर अभी निर्णय नहीं हो सकता उसके लिए समयसीमा तय की जाएगी।
इस्पात मंत्री कुमारस्वामी सोमवार की सुबह 11.35 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। 20 मिनट रुकने के बाद सड़क मार्ग से 17 किलोमीटर दूर नगरनार स्टील प्लांट के लिए रवाना हो गए। उनके साथ इस्पात सचिव संदीप पुंडरीक भी आए है। एयरपोर्ट में एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी, मेकान के सीएमडी एससी वर्मा, कलेक्टर बस्तर हरीश एस ने मंत्री का स्वागत किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान कुमारस्वामी ने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के प्रस्ताव को खारिज किया। एयरपोर्ट में एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी, मेकान के सीएमडी एससी वर्मा, कलेक्टर बस्तर हरीश एस ने मंत्री का स्वागत किया। स्वामी शाम 5 बजे रायपुर आकर भिलाई जाएंगे। जहां वे रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह बीएसपी का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे । केंद्रीय मंत्री कल शाम रायपुर आकर दिल्ली लौट जाएंगे । उनका राज्य सरकार के साथ बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर सियासी बयानबाजी खूब चली थी। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाया था। इसके बाद जगदलुपर की एक सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निजीकरण के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि मोदी सरकार रहते नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा।