रेलवे ने जारी की वंदेभारत एक्सप्रेस की किराया सूची, दुर्ग से विशाखापट्नम तक चुकाना होगा इतना किराया

भिलाई। दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची सामने आ गई है। 20 सितंबर से नियमित हो रही इस ट्रेन में विशाखापट्नम तक सफर करने के लिए यात्रियों को भारी भरकम किराया चुकाना होगा। टिकटिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी के मुताबिक दुर्ग से विशाखापट्नम तक एसी चेयर कार का किराया प्रति व्यक्ति 1565 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं एक्जीक्यूटी एसी चेयर कार का प्रति व्यक्ति किराया 2825 रुपए निर्धारित किया गया है।

बता दें एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली रायपुर रेलवे स्टेशन से दुर्ग विशाखापट्नम वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन 20 सितंबर को दुर्ग से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन की घोषणा के बाद से ही आंध्र व ओड़िसा जाने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन की किराए को जानने की उत्सुकता रही। ट्रेन के शुभारंभ के बाद अब इसकी किराया सूची भी सामाने आ गई है। वंदे भारत में सफर करने के लिए रेलवे के आरक्षिक काउंटर के साथ ही आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

 

  • दुर्ग से रायपुर – एसी चेयर कार 380 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 705 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से महासमुंद – एसी चेयर कार 445 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 840 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से खरियार रोड – एसी चेयर कार 520 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 1008 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से टिटलागढ़ – एसी चेयर कार 810 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 1495 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से रायगढ़ा – एसी चेयर कार 1025 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 1930 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से पार्वतीपुरम – एसी चेयर कार 1100 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 2090 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से विजयनगरम – एसी चेयर कार 1480 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 2660 रुपए प्रति व्यक्ति
  • दुर्ग से विशाखापट्नम – एसी चेयर कार 1565 रुपए और एसी एक्जीक्यूटीव चेयर कार 2825 रुपए प्रति व्यक्ति