व्यापार विहार में दिनदहाड़े 2 लाख 50 हजार की उठाईगिरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ मामला

बिलासपुर| शहर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। खास तौर पर उठाईगिरी के कई मामले हो चुकी है। वहीं अब इस बीच गुरुवार की दोपहर व्यापार विहार क्षेत्र में एक मामला उठाईगिरी का सामने आया। जहां पर दिनदहाड़े स्कूटी से 2 लाख 50 हजार रुपये से भरा बैग अज्ञात लोगों ने पार कर लिया और फरारा हो गए। इस पूरे मामले को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है।

बता दें, मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यापार विहार का है। जहां पर एक व्यापारी अपने व्यापारिक कामकाज के दौरान स्कूटी में पैसे से भरा हुआ बैग रखे हुए थे। तभी अज्ञात आरोपियों ने मौका पाकर उस बैग को उठाकर फरार हो गए। यह पूरी घटना व्यापार विहार इलाके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गई है। व्यापारियों को अपनी सुरक्षा का भय व चिंता भी सताने लगी है। पुलिस ने व्यापारी को आश्वासन दिया है कि जल्द ही वे चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।

इस पूरे मामले को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से चालाकी से आरोपियों ने बैग को स्कूटी से निकाला और फरार हो गए।

 

रीसेंट पोस्ट्स