पेजर और वॉकी-टॉकी तो छोड़िए, अब चॉकलेट खाई तो भी आपको उड़ा देगा बम

नई दिल्‍ली| इजरायल-हमास युद्ध के बीच लगातार दो दिन लेबनान से पेजर और वॉकी-टाकी के बम में बदलने की तस्‍वीरें सामने आई| इजरायल ने इन हमलों को अंजाम दिया| हिजबुल्‍लाह को सबक सिखाने के लिए किए गए इन हमलों के बाद लेबनान में इस वक्‍त दहशत का माहौल है| इस घटना के बाद दुनिया भर में नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं| रूस के सैनिक का एक वीडियो इस वक्‍त वायरल हो रहा है, जिसमें वो चॉकलेट बम का डेमो देता दिख रहा है|

रूस इस वक्‍त यूक्रेन से जंग में उलझा है| अपना एनर्जी लेवल बनाए रखने के लिए युद्ध के मैदान में सैनिक अक्‍सर चॉकलेट खाना पसंद करते हैं| रूस के सैनिक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह सिलसिलेवार तरीके से दिखा रहा है कि किस तरह से एक चॉकलेट को चॉकलेट बम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है| इस वीडियो में वह यह दिखा रहा है कि चॉकलेट के बीच में छोटे आईईडी बम को रखकर उसे पैक किया जा सकता है और फिर जैसे ही उसे खाने वाला व्यक्ति उसे अपने दांतों के बीच में दबाएगा तो प्रेशर पड़ने पर आईईडी सक्रिय होकर फट जाएगी और उसका मुंह उड़ जाएगा|

चॉकलेट में मौजूद आईईडी भले ही छोटी हो लेकिन उसमें मौजूद बारूद इतना तो हो ही सकता है जिसमें खाने वाले के मुंह को भारी नुकसान पहुंच जाए| फिलहाल अपने दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग एक से एक नई तरकीब खोज रहे हैं| ध्यान रहे कि मोसाद खुफिया एजेंसी ने कथित आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के खिलाफ पेजर बम धमाकों की सिलसिलेवार सीरीज कर उन्हें बुरी तरह से बौखला दिया था| उसके बाद लगभग पूरे विश्व की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इस पर अपनी रिसर्च करनी शुरू कर दी थी कि आखिर यह धमाके किस तरह से अंजाम दिए गए| इन धमाकों के बाद सामने आया है चॉकलेट बम|