बालों को घना और मजबूत बनाता है रोजमेरी हेयर ऑयल मास्क, घर पर ऐसे करें तैयार
Rosemary Oil Hair Mask At Home: अगर आप भी बढ़ते हेयर फॉल से परेशान हैं और समस्या से राहत पाने के लिए कई तरह की दवा और महंगे ट्रीटमेंट करवाकर देख चुके हैं तो रोजमेरी हेयर ऑयल मास्क आपकी मदद कर सकता है। रोजमेरी ऑयल हेयर मास्क बालों को घना और शाइनी बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है।
बालों को घना और मजबूत बनाए रखने की चाहत हर किसी की होती है। लेकिन आजकल बढ़ता प्रदूषण, भोजन में पोषक तत्वों की कमी और बालों पर केमिकल का इस्तेमाल, हेयर फॉल का कारण बनने लगता है। अगर आप भी बढ़ते हेयर फॉल से परेशान हैं और समस्या से राहत पाने के लिए कई तरह की दवा और महंगे ट्रीटमेंट करवाकर देख चुके हैं तो रोजमेरी हेयर ऑयल मास्क आपकी मदद कर सकता है। रोजमेरी ऑयल मास्क बालों के रोम को स्टिमुलेट करने, हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने और हेयर फॉल रोकने में मदद करता है। अगर आप भी बालों को घना और शाइनी बनाना चाहता हैं तो ये रोजमेरी ऑयल हेयर मास्क आपकी मदद कर सकता है।
रोजमेरी ऑयल बनाना हेयर मास्क बालों को मजबूत,सॉफ्ट और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक कटोरी में केला, एक चम्मच शहद और दो चम्मच ओट्स , दो चम्मच रोज़मेरी टी और 5 बूंदें लैवेंडर और एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह एक साथ मिलाकर मास्क तैयार कर लें। अब इस मास्क को बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।