कलेक्टर जन्मेजय महोबे और SP अभिषेक पल्लव पर गिरी लोहारीडीह कांड की गाज…सरकार ने हटाया

कबीरधाम| कबीरधाम जिले के लोहारीडीह कांड में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। साय सरकार ने कवर्धा SP अभिषेक पल्लव के साथ कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया है। आईपीएस पल्लव को पुलिस मुख्यालय में बिना किसी विभाग के एआईजी बनाया गया है। कवर्धा की कमान फिलहाल बलरामपुर एसपी आईपीएस राजेश अग्रवाल को सौंपी गई है। इसी तरह, सूचना आयोग से आईएएस गोपाल वर्मा को कवर्धा का नया कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। बताया जाता है कि सीएम विष्णुदेव साय ने कई रिपोर्टों तथा वीडियो क्लिपिंग का अध्ययन करने के बाद इस कार्रवाई पर सहमति जताई है। बलौदाबाजार कांड के बाद पल्लव-महोबे दूसरे एसपी-कलेक्टर हैं, जिन्हें कानून-व्यवस्था में नाकामी की वजह से हटाया गया है।

इसके साथ ही घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिए गए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम द्वारा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 30 दिवस के भीतर निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इससे पहले कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राजनांदगांव IG ने ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया है। वहीं रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है। बता दें कि कस्टडी में एक युवक प्रशांत साहू की बुधवार को मौत हो गई थी। उसके परिजन ने पुलिस पर थाने में भी बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में उसकी मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मुझे भी कपड़े उतारकर मारा है। वहीं, प्रशांत साहू समेत पूरी परिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब प्रशांत साहू की मौत के बाद उसकी मां जेल से बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंची थी।

 

इधर, लोहारीडीह मामले में जेल में मृत युवक प्रशांत साहू की मां के बयान के बाद छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान ले लिया है। महिला आयोग ने महिलाओं की पिटाई के बाद उन्हें जेल में बंद करने के मामले में संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक आयोग की टीम के साथ शुक्रवार को कवर्धा जाएंगी और महिला पीड़ितों का बयान लेंगी। इस आधार पर आयोग आगे की कार्रवाई करेगा।

रीसेंट पोस्ट्स