पहले अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर का आयोजन छत्तीसगढ़ में, गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया उद्घाटन

दुर्ग| आज जिले में प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन छत्तीसग़ढ के गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय एवं राज्यों की कुल 33 टीमों के 1500 से अधिक खिलाड़ियों एवं टीम स्टाफ भाग ले रहे हैं। पुलिस वेटलिफ्रिफ्टिंग कलस्टर आयोजन प्रथम बार छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। 23 से 27 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में वेटलिफ्रिफ्टिंग, पावरलिफिटिंग एवं योगा का आयोजन होना है।

अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के साझा प्रयास से प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-2025 का आयोजन 23 से सितम्बर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेश और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों भाग ले रही हैं। जिसमें बीएसफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आन्ध्र प्रदेश, आरपीएफ, असम, दिल्ली, पुदुचेरी, बिहार, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, चंडीगढ, उ.प्र., उत्तराखण्ड, तेलंगाना, सीबीआई, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, तमिल नाडू, कर्नाटक, केरल, म.प्र., महाराष्ट, मणीपुर, जे एण्ड के, सिक्किम, राजस्थान, ओडिसा, पंजाब, हरियाणा, आईटीबीपी के कुल 1500 से अधिक कोच एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।

प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में आयोजित पावरलिफ्रिफ्टिंग कुल 08 ईवेन्ट, वेटलिफ्रिफ्टिंग के कुल 10 ईवेन्ट तथा योगा के विभिन्न 05 ईवेन्ट होने है। 312 मेडलों के लिए पुरूष और महिला की अलग-अलग प्रतिस्पर्धा होगी। भिलाई के अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में योगा, जैन भवन सेक्टर-6 पावरलिफ्रिटिंग एवं महाराष्ट्र मण्डल सेक्टर-4 में वेटलिफ्रिटिंग का आयोजन किया जा रहा है। बता दें, छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतिस्पर्धा में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुल 115 टेक्निकल आफिशिल नियुक्त किये गये है। इस आयोजन में एक विशेष आकर्षण “वृफो” (शुभांकर) प्रतियोगिता आईकॉन के रूप में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आकर्षक डिजाईन और ऊर्जा ने खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों का ध्यान खींचा है।

वेटलिफ्टिंग क्लस्टर के उद्घाटन समाहरो में गृहमंत्री विजय शर्मा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव के साथ अशोक जुनेजा भा.पु.से. पुलिस महानिदेशक, विवेकानंद भा.पु.से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छसबल/नक्सल ऑप. एसआईवी एस.आर.पी. कल्लूरी भा.पु.से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आनंद छाबड़ा भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, ओ.पी.पॉल भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक, शेख आरिफ हुसैन पुलिस महानिरीक्षक, बी. एस.ध्रुव, पुलिस महानिरीक्षक, रामगोपाल गर्ग, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, श्री दीपक झा, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, श्री डी.श्रवण, भा.पु.से., उप पुलिस महानिरीक्षक छसबल, संतोष सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भापसे जिला रायपुर, राजेश कुकरेजा भा.पु.से सेनानी/खेल अधिकारी, प्रथम वाहिनी छसबल जितेन्द्र शुक्ला भापुसे पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं प्रफुल्ल ठाकुर सेनानी 4थी वाहिनी छसबल उपस्थित रहे।

रीसेंट पोस्ट्स