छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की परीक्षा रद्द करने की याचिका

रायपुर| छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने परीक्षा को रद्द करने की याचिका एक बार फिर से खारिज कर दी है। पहले भी हाईकोर्ट भी सिंगल और डबल बेंच द्वारा परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज की जा चुकी है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 में असफल होने वाले अभ्यर्थी बार बार परीक्षा रद्द करने की याचिका लगा रहे हैं। लेकिन उन्हे बार बार हाईकोर्ट से झटके पर झटका मिल रहा है। एक बार फिर से हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए असफल अभ्यर्थियों द्वारा दायर की गई उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम पांच सालों बाद भी जारी ​नहीं किया जा सका है, ऐसे में परीक्षा रद्द कर देना चाहिए और नए सिरे से फिर परीक्षा का आयोजन किया जाए। लेकिन हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी है।

इधर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों द्वारा लगातार परिणाम जारी नहीं करने पर विरोध किया जा रहा है। बार बार ये अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर गृहमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं, बीते दिनों भी ये अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास के सामने धरने पर बैठे थे, जिसके बाद गृहमंत्री ने परीक्षा के परिणाम करीब दो हफ्ते में जारी करने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग की जा रही है।

 

रीसेंट पोस्ट्स