पुलिस एसआई भर्ती: 6 साल का इंतजार होगा खत्‍म, पहले भर्ती विज्ञापन, फिर जारी होगा रिजल्‍ट

POLICE HEADQUARTER

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य पुलिस में सूबेदार- उप निरीक्षक कैडर में 341 नए पदों को मंजूरी दी है। इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पुलिस मुख्‍यालय की तरफ से विज्ञापन तैयार कर लिया गया है। आज या कल में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 2018 से अटकी पड़ी सूबेदार- एसआई कैडर की भर्ती का रिजल्‍ट भी जारी करने की तैयारी कर ली गई है। नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने के अगले ही दिन रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि सूबेदार, एसआई और प्‍लाटून कमांडर सहित इस कैडर के अन्‍य 975 पदों पर भर्ती के लिए 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। साक्षात्‍कार भी हो चुका है। भर्ती समिति में शामिल अफसरों का दावा है कि उन्‍होंने अपना रिजल्‍ट तैयार करके लिफाफा बंद कर रखा है, जिस दिन सरकार कहेगी सौंप दिया जाएगा। इसके बावजूद मामला 6 साल से अटका पड़ा है। एक के बाद एक कोर्ट केस सहित अन्‍य विवादों की वजह से रिजल्‍ट जारी नहीं हो पा रहा है।

इस बीच भर्ती में शामिल अभ्‍यर्थियों के सब्र का बांध टूट चुका है। हाल ही में उन्‍होंने आमरण अनशन किया था। दो बार डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा से मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि शर्मा लगातार शीघ्र रिजल्‍ट जारी करने का आश्‍वासन दे रहे हैं। उधर, इस भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में दायर सभी याचिकाओं का निराकरण हो चुका है। इसी सितंबर में भर्ती निरस्‍त करने के लिए दाखिल याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने 45 दिनों में रिजल्‍ट जारी करने और 90 दिन के भीतर चयनितों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है।

इसे देखते हुए सरकार ने भी अब रिजल्‍ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार पीएचक्‍यू को रिजल्‍ट जारी करने का निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही भर्ती समिति में शामिल रहे पांचों अफसरों से उनके लिफाफा बंद रिजल्‍ट मांगा लिया गया है। चर्चा है कि नवरात्र के दौरान ही रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स