बीएसपी में कर्मचारियों व भारी वाहनों के प्रवेश के लिए बनेगी अलग व्यवस्था, पार्किंग की समस्या होगी दूर

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट, रोलिंग मिल, मरोदा गेट की ओर पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के संबंध में सोमवार को दुर्ग पुलिस व यातायात विभाग के अधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में बीएसपी प्रबंधन, सीआईएसएफ व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान भारी वाहन एवं कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की कार्य योजना बीएसपी प्रबंधन द्वारा सहमति दी गई है। वहीं बोरिया गेट, रोलिंग मिल के पास अस्थाई पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा भविष्य में वाहनों के लिए टोकन सिस्टम, स्क्रीन डिस्प्ले, पीए सिस्टम की कार्य योजना बोरिया गेट में लागू की जाएगी। वहीं सर्विस व्हीकल को भविष्य में मरोदा गेट से प्रवेश कराया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेंद्र शुक्ला, के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुखनंदन राठौर, ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में सोमवार को को  पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 मे बोरिया गेट, रोलिंग मिल गेट एवं मरोदा गेट, की यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग, बीएसपी प्रबंधन विभाग, सीआईएसएफ, एवं ट्रांसपोर्टर की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बोरिया गेट की पार्किंग व्यवस्था को और व्यवस्थित करने एवं रोलिंग मिल, तथा मुर्गा चौक में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, वाहनों के आसानी से आवागमन के लिए सीआईएसएफ के द्वारा वाहनों का नई तकनीकी सिस्टम से जांच कर प्रवेश दिया जाएगा ताकि जाम की स्थिति निर्मित ना हो।

बोरिया गेट में टोकन सिस्टम, स्क्रीन डिस्प्ले एवं पीए सिस्टम  का प्रयोग किया जाएगा ताकि वाहन अपनी अपनी बारी से प्रवेश करें, इस सिस्टम से अनावश्यक वाहन गेट पर लाकर वाहन खड़ा ना करेंगे। सर्विस व्हीकल वाहन जो प्लांट में प्रवेश करेंगे उन सभी वाहन मरोदा गेट से प्रवेश कराया जाएगा। भविष्य में भारी वाहनों के लिए एवं कर्मचारी वाहनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, सत्य प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, एसी सीआईएसएफ प्रिंस कुमार, निरीक्षक केबी नागे, निरीक्षक राजेश कुमार साहू, जीएम एचआर जेएन ठाकुर, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन केअध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, विकास चंद्र एवं बीएसपी प्रबंधन के अन्य अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य सम्मिलित हुए।