स्वामी निश्चलानंद का बड़ा बयान, कहा – रामजी ने भाजपा का बिठाया भट्ठा
बिलासपुर| तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है| वहीं तीन दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे श्रीगोवर्धनमठ पूरी-पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है| उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, शंकराचार्य का पद सर्वोच्च न्यायधीश का होता है, जब तक पूर्ण जानकारी ना हो, तब तक कुछ बोलना ठीक नहीं है| प्रधानमंत्री दाढ़ी रखे हैं, वे खुद को संत मानते होंगे, लेकिन वस्तु स्थिति ये है कि वे खुद को किसी से कम नहीं मानते, रामजी ने भाजपा का भट्ठा बिठा दिया|
शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा, मोदी की गारंटी, अब नकारे नीतिश और नायडू के सहारे चल रही है, इसलिए ज्यादा महत्वकांक्षी नहीं होना चाहिए| शंकराचार्य ने कहा, भाजपा काल में कांग्रेसी कहे जाते हैं और कांग्रेस काल में भाजपाई कहे जाते हैं, शंकराचार्य किसी के पक्षधर नहीं होते, इसको जो भी लांछित करेंगे, वे खुद भी लांछित हो जाएगा|