फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए परिवार के लोग पहुंचे अस्पताल…पुलिस मामले की जांच में जुटी

पेंड्रा। फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए परिवार के लोग, पारिवारिक विवाद के कारण नाराज दामाद के द्वारा खाने में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। खाना खाने के बाद उल्टी दस्त से हलकान परिवार को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है। दरअसल पसान के पत्थर फोड़ गांव का एक परिवार की रात में भिंडी तरोई की सब्जी खाने से उल्टी दस्त से परिवार हलकान हुए जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सहित कल रात में कुल 9 लोगों की तबीयत बिगड़ने पर सभी को एंबुलेंस की मदद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है तो वही एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने नाराज दामाद के द्वारा खाने में चुपके से जहर मिलाने का आरोप लगाया है, जिसमें पुलिस मामले की जांच में जुट गई है…

रीसेंट पोस्ट्स