श्रमिकों, कर्मचारियों और किरायेदारों का करना होगा चरित्र सत्यापन, थानों से मिलेगा वेरिफिकेशन फार्म
दुर्ग| आज गुरुवार 03 अक्टूबर को दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी चौकी प्रभारियों बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया की प्रत्येक थाना एवं चौकी क्षेत्र में संचालित होने वाले उद्योंगों, कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन (Character Verification) होना चाहिए। इसी तरह किराये के मकानों और पी.जी. में रहने वाले लोगों का भी चरित्र सत्यापन के किया जाए।
दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के समस्त गजेटेड ऑफिसर्स और थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए उद्योंगों, कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों, कर्मचारियों, किराये के मकानों और PG में रहने वाले लोगों का चरित्र सत्यापन (Character Verification) किया जाए। उन्होंने इस संबंध में करैक्टर वेरिफिकेशन फॉर्म जारी किया गया है। इस फार्म में लोगों की जानकारी को दर्ज कर उनका सत्यापन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उद्योग एवं कंपनियों के संचालक अपने श्रमिकों और कर्मचारियों का पीजी एवं मकान मालिक अपने किरायदार का चरित्र सत्यापन नहीं करता और यदि वो किसी अपराध में शामिल होते है तो इसके लिये संबंधित उद्योग, कंपनियों के संचालक, मकान मालिक स्वयं जिम्मेदार होगें।
इस बैठक में वेदव्रत सिरमौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षकगण, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।