विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं, फिर बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड
रायपुर| बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। उनके रिहाई की उम्मीद को एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी हिरासत दो दिनों के लिए और बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई 5 अक्टूबर यानी शनिवार को होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से 17 अक्टूबर तक अभिरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें दो दिन की और मोहलत देते हुए शनिवार को अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। लेकिन उस दिन भी जमानत मिलेगी या जेल में ही रहेंगे यह उसी दिन तय हो पाएगा।
गौरतलब है कि, 5 अक्टूबर शनिवार को ही देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को 90 दिन यानी तीन महीने पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अब पुलिस जल्द ही देवेंद्र यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश में है। इससे पहले 10 सितंबर और 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज की थी।
बता दें कि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी बनाए गए देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ते ही जा रही है। देवेंद्र यादव फिलहाल राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद हैं और अक्सर कांग्रेस नेता उनसे मिलने जाते रहते हैं। बीते दिनों सचिन पायलट ने भी देवेंद्र यादव से जेल में जाकर मुलाकात की थी और वे उनके परिजनों से भी मिले थे।