लॉकडाउन में बढ़ते कोरोना मामलों का ग्राफ शेयर कर राहुल गांधी बोले- एक ही चीज दोहराना मूर्खता है
नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार की रणनीतियों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर जमकर प्रहार किया है। राहुल ने एक अज्ञात वक्तव्य का हवाला देते हुए देश में चार चरणों के लॉकडाउन से जुड़ा एक ग्राफ ट्वीट किया है। ग्राफ में लॉकडाउन के प्रत्येक चरण 1, 2, 3 और चार में बढ़ते कोरोना के मामले दिखाए गए हैं। राहुल ने ट्वीट में लिखा है- ‘एक ही चीज बार-बार करना और उससे अलग परिणाम की अपेक्षा करना मूर्खता है।’ इससे पहले 6 जून को राहुल ने ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और इटली में लॉकडाउन लगाने और उसे हटाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी होने, लेकिन भारत में संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी होने से संबंधित ग्राफ ट्विटर पर शेयर किया था। राहुल ने कहा था, ‘एक विफल लॉकडाउन ऐसा दिखता है।’ राहुल ने शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिवार मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किये जाने के कुछ देर पहले ट्वीट किया। ज्ञात हो देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर शनिवार को तीन लाख के पार चली गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे यानी 24 घंटों के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 145779 एक्टिव केस हैं। वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर हो 154329 गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 8884 हो गई है। बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 11,458 नए मामले सामने आए और मृतकों की संख्या में 386 की बढ़ोतरी हुई। वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में 7,135 का उछाल आया। नये आंकड़ों के अनुसार देश कोरोना के कुल 308,993 मामले हैं।