चेम्बर ने शुरू किया ‘आया त्योहार चलो बाजार अभियान’… ग्राहकों को लड्डू खिलाकर बताया गया दुकान में खरीदी का फायदा
भिलाई। देश का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली सिर पर है। ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में ग्राहकों को बाजार तक खींचने के लिए व्यापारियों द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा आया त्योहार चलो बाजार नाम अभियान शुरू किया गया। रविवार को इसका शुभारंभ करते हुए चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने ग्राहकों को लड्डू खिलाकर बाजारों व दुकानों से सीधी खरीदी करने के फायदे बताए।
चेम्बर के अभियान आया त्योहार चलो बाजार का मुख्य उद्देश्य लोकल बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ाना व लोकल बाजारों की रौनक बढ़ाना, लोकल बाजारों की व्यापार वृद्धि करना और ऑनलाइन शॉपिंग से आम जनता को विमुख कर लोकल बाजार की ओर आकर्षित करना। आया त्योहार चलो बाजार इस अभियान में रविवार को जवाहर मार्केट में ग्राहकों को लड्डू खिलाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जवाहर मार्केट पावर हाउस में ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान व लोकल बाजार से खरीदी के फायदे बताये गए।
पत्रक व मिठाई खिलाकर ग्राहकों का अभिनंदन
इस अभियान के तहत महामंत्री अजय भसीन ने एक एक ग्राहक को पत्रक देकर बाजार आने का निमंत्रण दिया औऱ मिठाई बांटकर आये ग्राहकों का स्वागत किया। अजय भसीन ने कार्यक्रम के संबंध बताया कि इस अभियान के माध्यम से बाजारों की रौनक बढ़ेगी। बाजार में इस अभियान के तहत एक ग्राहक ने ऑनलाइन शॉपिंग की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मैंने ऑनलाइन अपने लिए ब्रांडेड शू मंगवाया था लेकिन जब मुझे पार्सल प्राप्त हुआ तो मैंने देखा वो ब्रांडेड के नाम पर कॉपी प्रोडक्ट था मैंने अपने आप को ठगा महसूस किया। इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बाजार आये व्यापारियों को लड्डू खिलाकर इनका अभिनंदन किया। इस अभियान में महिला चेम्बर का भी योगदान रहा। महिला चेम्बर अध्यक्ष सरोजनी पाणिग्रही, महासचिव सुमन कनोजे, सविता शर्मा व पूरी टीम ने भी ग्राहकों को मिठाई खिलाकर ग्राहकों का स्वागत किया।
स्कूल कॉलेजों में जाकर करेंगे जागरुक
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने इस अभियान के बारे में बताया कि स्कूल व कालेज में जाकर युवा पीढ़ी को भी जागरूक किया जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग हमारे लोकल बाजारों की रौनक को कम करती है यह जगरूकता प्रेषित की जाएगी। कोचिंग सेंटर, सरकारी कार्यालय में जाकर सभी को निमंत्रण दिया जयेगा कि आप सभी इस बार त्योहारों की खरीदी लोकल बाजारों से करे। इस अभियान में जागरूकता रथ के माध्यम से पूरे भिलाई शहर में यह संदेश देंगे कि खुशियां मिलती है बाजारों में। इस अभियान में सुनील मिश्रा, भोलानाथ सेठ, शिवराज शर्मा, अखराज ओस्तवाल, भूषण अदलखा, कुलदीप सिंह, विशाल छाबरा, राजू जैन, आशीष हमदेव, शंकर सचदेव सहित कई व्यापारी इस मुहीम का हिस्सा बने।