रिलायंस का राइट इश्यू 690 रुपए पर हुआ लिस्ट, बेस प्राइस से ज्यादा मिला भाव
देश का सबसे बड़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू की शेयर बाजार में आज शानदार लिस्टिंग हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स शेयर्स बेस प्राइस 646 रुपए की तुलना में 690 रुपए पर लिस्ट हुआ। पूंजी बाजार के नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद 15 जून 2020 को रिलायंस राइट्स इश्यू शेयरों का कारोबार शुरू हो गया है।
RIL के 53,124 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू 3 जून को बंद हुआ था और यह करीब 1.5 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था। राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को आरआईएल ने 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित किया है। शेयर का दाम 1257 रुपये रखा गया था। आवेदन के साथ शेयरधारकों को केवल 25 फीसद यानी 314.25 रुपये चुकाने थे. बाकी बची रकम 2 किस्तों में चुकानी है। बता दें इस राइट्स इश्यू के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 12 साल में सबसे ज्यादा हो गई है। अब उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 49.14 फीसदी हो गई है। मुकेश अंबानी परिवार ने राइट्स में 28,286 करोड़ रुपए डाले हैं।
जियो प्लैटफॉर्म ने भरी रिलायंस की झोली
कोरोना की वैश्विक महासंकट की चुनौती के बीच जियो प्लैटफॉर्म में निवेश का सिलसिला विश्व की सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की अग्रणी फेसबुक के साथ शुरू हुआ और नौ निवेशकों ने 54 दिन की छोटी सी अवधि में 104326.95 करोड़ रुपये का निवेश कर रिलायंस की झोली भर दी है। कुल मिलाकर जियो प्लैटफॉर्म में नौ निवेशकों ने दस निवेश प्रस्तावों के जरिए 22.38 प्रतिशत इक्विटी के लिए कुल 104326.95 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है। इसमें सिल्वर लेक के दो निवेश प्रस्ताव हैं। इतनी राशि के निवेश के बावजूद जियो प्लैटफॉर्म रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई बनी रहेगी।