28 जून के मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से मांगे सुझाव

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चर्चा के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। 28 जून को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे अपने आइडिया और इनपुट दे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि मन की बात कार्यक्रम 28 जून को होगा। हालांकि अभी कार्यक्रम में 2 हफ्ते का समय है, लेकिन आप लोग कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव जरूर दें। पीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फोन और कमेंट्स के जरिए मुझे अपने विचार और इनपुट दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निश्चित रूप से आपको कोरोना महामारी से लड़ाई और इससे जुड़े मुद्दों पर आपको बहुत कुछ कहना होगा। पीएम मोदी ने लोगों को अपने मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए एक नंबर भी जारी किया है। साथ ही उन्होंने नमो एप और मायगव जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है। बता दें कि पिछले दो मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से कोरोना संक्रमण पर संवाद कर चुके हैं।