होम आयसोलेशन में रह रहे बच्चों की प्रतिभा निखारने की जा रही कवायद

धमतरी : कोविड 19 नोवेल कोरोना वायरस के चलते जहां पूरा विश्व दंश झेल रहा है, वहीं जिले के कोरंटिन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में रह रहे मजदूरों को घर जैसी सुविधा देने की कवायद की जा रही है। कुरूद विकासखंड के ग्राम कातलबोड़ में होम आइसोलेशन में रह रहे मजदूरों के बच्चों की प्रतिभा निखारने स्थानीय स्कूल की प्रधानपाठक ने पहल की है। अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला कातलबोड़ क्वारंटाइन पश्चात होम आइसोलेशन में रह रहे बच्चों को सीखने सिखाने से जोड़ने प्रधानपाठक के द्वारा चित्र, कार्ड,पेंसिल, ड्राइंगशीट, पेंट प्रदान करते हुए सीख की गतिविधि से अवगत कराया जा रहा है जिसे ये बच्चे आसानी से शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक गतिविधियों से अवगत हो रहे हैं। इससे बच्चे सकारात्मक वातावरण में रोचकपूर्ण ढंग से सीखने मिल रहा है।