चोरी के आरोपी ने पुलिस बैरक में की आत्महत्या, पुलिस कस्टडी में मौत पर उठे सवाल

मनेन्द्रगढ़| रेलवे सुरक्षा बल मनेन्द्रगढ़ द्वारा एमपी के बिजुरी इलाके से केबल चोरी के आरोप में लाये गये व्यक्ति ने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के अनुसार बिजुरी से बौरीडाँड़ रेलवे लाइन क्षेत्र में केबल चोरी हो रही थी|

बता दें कि दिलीप तिर्की नामक संदिग्ध व्यक्ति को गुरुवार की शाम पूछताछ के लिए रेलवे पुलिस लाई थी। अगले दिन दिलीप ने बाथरूम में लगे पानी के पाइप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मामले में रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त ओमप्रकाश मोहंती ने बताया कि बिजुरी से बौरीडाँड़ रेलवे स्टेशन के बीच लगातार केबल चोरी की सूचना मिल रही थी। शक के आधार पर मृतक दिलीप तिर्की को पूछताछ के लिए लाया गया था। शुक्रवार की सुबह इसने बैरक के बाथरूम में फांसी लगा ली है, मामले में ज्यूडिशियल जांच जारी है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

 

रीसेंट पोस्ट्स