भिलाई के नामी डॉक्टर एम.के. खंडूजा गिरफ्तार, 19 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में Apollo BSR की शुरूआत करने वाले मशहूर शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दुर्ग पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार करके लाई है। उसे आरपीएस 1 के संचालक सोनल रूंगटा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उस पर 19 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है।

क्या है पूरा मामला, ऐसे समझिए…

जानकारी के अनुसार गंजपारा दुर्ग के रहने वाले आरपीएस 1 के संचालक सोनल रूंगटा (42 साल) ने छावनी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि डॉ. मनमोहन खंडूजा ने उनके साथ 19 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।

सोनल के अनुसार डॉ. खंडूजा से 50 हजार वर्गफीट यानी 3.50 एकड़ जुनवानी रोड स्मृति नगर स्थित जमीन का सौदा किया था। इस जमीन पर ही अपोलो हॉस्पिटल बना था। इसका सौदा 96 करोड़ रुपए में तय हुआ था। सोनल ने एडवांस के तौर पर खंडूजा को 19 करोड 14 लाख रुपए दिए थे। एडवांस लेने के बाद खंडूजा ने इस जमीन को विपीन कुमार अग्रवाल को बेच दिया। उसने सोनल को एडवांस की रकम नहीं लौटाई। केस दर्ज होने के बाद खंडूजा भिलाई छोड़कर फरार हो गया। रविवार को उसे विशेष कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अग्रवाल और मित्तल को बेचा हॉस्पिटल

जानकारी के अनुसार डॉ. खंडूजा पर बैंक का भी बड़ा कर्ज था। इसे चुकाने उसने लोगों को झांसा देकर उनसे पैसे लिए। इसके बाद उसने बैंक का कर्ज चुकाया। इसके बाद पूरा अस्पताल हाईटेक के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल और मित्तल के डायरेक्टर आशीष मित्तल और सुमन मित्तल को बेचकर फरार हो गया।  उसका बेटा रोहितास खंडूजा और पत्नी भी अपोलो के डायरेक्टर थे। हालांकि, वे अब भी यहीं रह रहे हैं। खंडूजा ने अपने साथ काम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को सेलरी भी नहीं दी थी।